स्थापना दिवस पर पदयात्रा लेकर निकले कांग्रेसी
स्थापना दिवस पर पदयात्रा लेकर निकले कांग्रेसी
प्रयागराज: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर यूपी कांग्रेस की ओर से पार्टी की सभी इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन करे। इसी क्रम में नेहरू गांधी परिवार की जन्मस्थली स्वराज भवन के बाहर सैकड़ो कांग्रेसियों का हुजूम उमड़ पड़ा लेकिन पुलिस को कांग्रेसियो द्वारा निकाली जा रही यात्रा की भनक पहले से ही लग गई। पुलिस ने आनंद भवन और स्वराज भवन को छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं पदयात्रा के लिये जमा कांग्रेसियों को अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। लेकिन कुछ दूर चलते ही कांग्रेसियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं प्रमोद तिवारी का कहना था कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है जिसकी स्थापना पं नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी ने की है। प्रमोद तिवारी ने बताया कि उस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार लाठी और जेल से नहीं डरा सकती है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता सदन मुकुन्द तिवारी का कहना था कि यह पदयात्रा शहर के जनजन तक पहुँचाने के लिए संकल्पित हैं।
इस मौके पर: पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभारी मक़सूद खान, प्रभारी उज्वल शुक्ला, अध्यक्ष नफीस अनवर, खुशनवेदा फारूकी, अल्पना निषाद, फुज़ैल हाशमी, गौरव पाण्डेय, अशोक सिंह, तलत अज़ीम, हसीब अहमद, रंजन प्रजापति, चमन रावत, निशांत त्रिपाठी, सिब्बतैन बब्लू, तन्मय चटर्जी, शशांक शर्मा, माधवी राय, कैफ वारसी, सुशील तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, शकील अहमद, प्रदीप नारायण, परवेज़ सिद्दीकी, राजकुमार शुक्ला समेत आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।