प्रयागराज बंदी के दौरान दवा की दुकानें खुली रहेंगी: प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन

प्रयागराज बंदी के दौरान दवा की दुकानें खुली रहेंगी: प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन

प्रयागराज बंदी के दौरान दवा की दुकानें खुली रहेंगी: प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन
प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर की बैठक सिविल लाइंस कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें 9 तारीख को आयोजित प्रयागराज बंदी का पूर्ण रूप से समर्थन किया गया ।
अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया की फुटकर दवा संगठन, मैं आज बाइक रैली में बढ चलकर अपनी भागीदारी की, बाइक रैली जुलूस की शक्ल में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से प्रारंभ होकर खुल्दाबाद, नखास कोना, चौक ,घंटाघर, जॉनसन गंज ,रेलवे स्टेशन, चौराहा निरंजन टॉकीज, फायर ब्रिगेड चौराहा, कंपनी बाग ,हिंदू हॉस्टल ,कटरा कचहरी, सिविल लाइंस होते हुए उच्च न्यायालय पर समाप्त हुआ ,सभी केमिस्ट भाईने नगर में घूम कर उनकी दुकानों पर जाकर पोस्टर चिपका का कर उन्हें जागरूक किया।दवा एक अत्यंत आवश्यक और जीवन रक्षक वस्तु है, जनहित को दृष्टिगत दवा की दुकानें दुकानों को इस बंदी से मुक्त रखने का निर्णय एकमत से लिया गया। इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी पूर्ण रूप से सहमत है। अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल ,उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने सभी बाजारों को पत्र भेजकर अपने अपने क्षेत्रों की दुकानों को बंद कराने के लिए सुनिश्चित करने के लिए कहा है।बैठक में प्रदेश मंत्री मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी छोटी छोटी टोली बनाकर व्यापारियों से बहुत विनम्रता से से निवेदन करने के लिए कहा। कार्यक्रम में मनीष गुप्ता डंपी अनूप वर्मा राजीव कृष्ण श्रीवास्तव रायल सरदार अन्नू केसरवानी राजेश केसरवानी अमित सिंह बबलू नीरज जयसवाल विशाल कनौजिया अनिल गुप्ता मुसाब खान बृजेश चौरसिया आसिफ मोहम्मद सैफ गोपाल मित्तल, राजीव, जगमोहन गौतम गुप्ता ,अरशद अली, J जगवान अनु ,सुशांत अनूप अनिल ,आरके एजेंसी, पुष्पेंद्र यादव ,सौरभ आदि बड़ी संख्या में सभी बाजारों के व्यापारी एवं दवा व्यापारी उपस्थित रहे।