PCS अफसर ऋतु सुहास को नई जिम्मेदारी, गाजियाबाद की ADM बनाई गई
लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात PCS अधिकारी ऋतु सुहास को नए जिम्मेदारी दी गई है। है। अब ऋतु सुहास गाजियाबाद में कानून व्यवस्था और प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगी। ऋतु सुहास ने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण जियामऊ की दो इमारतें, ड्रैगन मॉल, रानी सल्तनत को गिरवाया था। आपको बता दें कि ऋतु सुहास के पति सुहास एलवाई गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी हैं। गाजियाबाद के ADM एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात ऋतु सुहास 2004 पीसीएस अधिकारी हैं। प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी ऋतु सुहास को मॉडलिंग का बेहद शौक हैं। वो 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है। ऋतु सुहास और यूपी कैडर के आईएएस सुहास एलवाई की 2008 में शादी हुई थी।
सुहास एलवाई प्रयागराज, आजमगढ़, जौनपुर, सोनभद्र, महाराजगंज और हाथरस के जिलाधिकारी रह चुके हैं।