अखिलेश यादव की अपील पर विधायक राकेश प्रताप ने भूख हड़ताल किया समाप्त
अखिलेश यादव की अपील पर विधायक राकेश प्रताप ने भूख हड़ताल किया समाप्त
लखनऊ, 09 नवम्बर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अपील पर आज अमेठी के गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने नेता विरोधी दल विधान सभा रामगोविन्द चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह तथा एमएलसी सुनील सिंह साजन के हाथों से जूस पीकर अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी।
राकेश प्रताप सिंह को लखनऊ में हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा स्थल से जबरन उठाकर पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया था। वहां भी वे आमरण अनशन पर थे। उनकी दशा निरन्तर बिगड़ रही थी। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राकेश प्रताप सिंह से भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील करते हुए कहा था कि ‘गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करना बेमानी है। सड़कों पर आकर इनके खिलाफ लड़ना सबसे बेहतर विकल्प है।‘
राकेश प्रताप सिंह ने अपने जनपद की दो मुख्य सड़कों के न बनाए जाने के विरोध में लखनऊ में धरना-प्रदर्शन शुरू किया था। भाजपा सरकार में सुनवाई न होने पर वे आमरण अनशन पर बैठ गए थे।