प्रयागराज समेत UP के 26 जिलों के सीएमओ समेत 51 वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला
26 जिलों के सीएमओ समेत 51 वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला
15 जुलाई। उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। गुरुवार को 26 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी समेत 51 वरिष्ठ चिकित्सकों का तबादला हुआ।
शासनादेश पर स्वास्थ्य महानिदेशालय से जारी सूची के मुताबिक, डॉ. गिरिश चन्द्र मौर्या को गाजीपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी के पद से हटाते हुए उन्हें अयोध्या जिला चिकित्सालय का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। डॉ. हर गोविन्द सिंह को जिला चिक्तिसालय अयोध्या के वरिष्ठ परामर्शदाता से गाजीपुर का मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर नयी तैनाती दी गयी है।
इसके अलावा डॉ. राकेश कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर से संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ भेजा गया है। डॉ. जीएसवी लक्ष्मी को मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही से मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर, डॉ. संतोष कुमार चक को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लखीमपुर खीरी से मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही, डॉ. अरविन्द कुमार मिश्रा को मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ से वरिष्ठ परामर्शदाता आजमगढ़, डॉ. इन्द्र नारायण तिवारी को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर से मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, सतीश चन्द्र सिंह को मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ से संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ, डॉ. श्याम नारायण दुबे को प्रधानाचार्य आरएचएफडब्ल्यू टीसी वाराणसी से मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ बनाया गया है।
इसी तरह डॉ. राजेन्द्र को मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, महराजगंज, डॉ. तन्मय कक्कड़ को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव से मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया, डॉ. प्रभाकर राय को मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज से सयुंक्त निदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रयागराज, डॉ. नानक शरन को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला सयुंक्त चिकित्सालय बलरामपुर से मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज, डॉ. गोपाल कृष्ण महेश्वरी को मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर से सयुंक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल, डॉ. राजेन्द्र सिंह को सयुंक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल से मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर बनाया गया है।
डॉ.पदम नारायण चतुर्वेदी को मुख्य चिकित्साधिकारी कौशाम्बी से सयुंक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से लखनऊ, डॉ. कमल चन्द्र राय को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कन्नौज से मुख्य चिकित्साधिकारी कौशाम्बी, डॉ. घनश्याम सिंह को मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या से संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ़, डॉ. अजय राजा को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ से मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या, डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता को मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर, वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय अयोध्या, डॉ. सुरेश पटारिया को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय अयोध्या से मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर, डॉ. बृजेश कुमार सिंह को मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी से संयुक्त निदेशक,स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ रामजी वर्मा को संयुक्त निदेशक,स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ से मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी,डॉ. संजय भटनागर को मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ से संयुक्त निदेशक,स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ, डॉ. मनोज अग्रवाल को मुख्य चिकित्साधिकारी लखीमपुर खीरी से मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ, डॉ. शैलेन्द्र भटनागर को संयुक्त निदेशक,टीबीडीटीसी आगरा से मुख्य चिकित्साधिकारी लखीमपुर खीरी,डॉ.वीबी सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर से वरिष्ठ परामर्शदाता (सर्जन) दौ शैयायुक्त रैफरल चिकित्सालय अमेठी, डॉ. सुशील कुमार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरदोई को मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर भेजा गया है।
इसके अलावा डॉ. आशुतोष कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव से वरिष्ठ परमार्शदता, जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़, डॉ. सत्यप्रकाश को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन से मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव, डॉ. दिनेश कुमार को गर्ग को मुख्य चिकित्साधिकारी ललितपुर से डॉ. राजकुमार सचान को मुख्य चिकित्साधिकारी हमीपुर वरिष्ठ परामर्शदता जिला चिकित्सालय झांसी, डॉ. अशोक कुमार रावत को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव से मुख्य चिकित्साधिकारी हमीरपुर,डॉ. विनोद कुमार यादव को मुख्य चिकित्साधिकारी चित्रकूट से संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी, डॉ. भूपेश द्विवेदी को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर से मुख्य चिकित्साधिकारी चित्रकूट, डॉ. सुधीर गर्ग को मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली से सयुंक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बरेली, डॉ. बलवीर सिंह को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लखीमपुर खीरी से मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली, डॉ. राज किशोर टंडन को मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत से वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बुलंदशहर,डॉ. दिनेश कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बुलंदशहर से मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत, डॉ. भवतोष शंखधर को मुख्य चिकित्साधिकारी बुलंदशहर से मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद, डॉ. विनय कुमार सिंह को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर से मुख्य चिकित्साधिकारी बुलंदशहर, नरेन्द्र कुमार गुप्ता को मुख्य चिकित्साधिकारी गाजियाबाद से सयुंक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर, डॉ. दीपक ओहरी को मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर से सयुंक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहारनपुर, डॉ. सुनील कुमार शर्मा को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ से मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर,डॉ. रमेश चन्द्र पाण्डेय को मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा से सयुंक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ, डॉ. अरुण कुमार को श्रीवास्तव को सयुंक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा, डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय को मुख्य चिकित्साधिकारी मैनपुरी से वरिष्ठ परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय कानपुर नगर, डॉ. प्रेमपाल सिंह को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी बुलंदशहर से मुख्य चिकित्साधिकारी मैनपुरी, डॉ. भानु प्रताप सिंह को मुख्य चिकित्साधिकारी अलीगढ़ से वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय आगरा और डॉ. आनंंद उपाध्याय वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय आगरा से मुख्य चिकित्साधिकरी अलीगढ़ बनाया गया है।