उप्र में घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों के लक्षण की जांच करेंगे स्वास्थ्य कर्मी
सात से 16 सितम्बर तक चलेगा प्रदेशव्यापी सर्विलांस अभियान
लखनऊ़, 01 सितम्बर । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुखार पीड़ितों का घर-घर पहुंच कर हाल लेगी। उनके लक्षणों की जांच करेगी। जरूरी दवाएं और चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध करायेगी। इसके लिए राज्य सरकार सात से 16 सितम्बर तक प्रदेशव्यापी सर्विलांस अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर घर पहुंच कर बुखार वाले मरीजों के लक्षणों की जांच करेंगे। स्वास्थ्यकर्मी बुखार के लक्षणों के आधार पर कोविड की जांच करेंगे।
केरल, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सर्विलांस अभियान तेज करने का फैसला किया है। कोविड के खिलाफ एग्रेसिव रणनीति के तहत सरकार की योजना कोविड के मामलों की शुरुआती दौर में ही पता लगा कर उस पर काबू करने की है। मौसम में बदलाव के कारण बुखार के साथ कई अन्य बीमारियों के दस्तक देने की आशंका भी बनी है, जिसको देखते हुए सर्विलांस अभियान को काफी अहम माना जा रहा है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत सरकार 45 वर्ष की आयु पूरी कर चुके ऐसे लोगों की सूची भी तैयार करायेगी, जिन्होंने अब तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है। सूची तैयार करने के बाद ऐसे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि सर्विलांस अभियान के लिए सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को खास तौर से निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में मरीजों के हालात पर स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों को स्थानीय जरूरत के अनुसार चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने को कहा है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही अन्य जरूरतों की तत्काल आपूर्ति के निर्देश भी अफसरों को जारी किए हैं।