फतेहपुर: पुलिस ने अंतरजनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलें व दो अवैध तमंचा बरामद, गैंग के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार
फतेहपुर, 01 सितम्बर । जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के पास से सात मोटरसाईकिलें व अवैध तमंचे बरामद हुए हैं।
सदर कोतवाली पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे के लखनऊ बाईपास के पास कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए है। पुलिस ने दबिश बनाकर उनकी घेराबंदी की तो पता चला कि यह एक बड़ा वाहन चोर गिरोह है, इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की सात बाईकें बरामद की है। वहीं पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ये गिरोह पिछले काफी वक्त से जिले में सक्रिय था। गिरोह के सदस्य अनुज कुमार यादव पुत्र इन्द्रजीत निवासी सेमरी थाना असोथर, अजय कुमार गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी पक्का तालाब सदर कोतवाली जिला फतेहपुर, पवन कुमार मिश्रा पुत्र संतराम निवासी ग्राम गोनौरा थाना मकनापुर जिला गोण्डा, शाहनवाज पुत्र महफूज अली निवासी मोहल्ला काजीपुरा थाना कोतवाली नगर, जिला बहराईच वसाहिल साहू पुत्र प्रमैद साहू निवासी पक्का तालाब सदर कोतवाली फतेहपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस गिरोह का पूरा रैकेट है जो छोटे जिलों से गाड़ियां चोरी करने के बाद उन्हें बड़े-बड़े जिलों में कबाड़ियों के यहां बेंच देते थे और वहां गाड़ियां कट जाती थी वहीं पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। सदर क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि आज सदर कोतवाली पुलिस ने के अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से सात चोरी की मोटरसाईकिलें व दो अवैध असलहा भी बरामद किये गये हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।