फतेहपुर: बारिश से अब तक पांच लोगों की मौत

बारिश का कहर से ढह रहे गरीबों के आशियाने

फतेहपुर: बारिश से अब तक पांच लोगों की मौत

फतेहपुर, 16 सितम्बर । जिले में गुरूवार शाम तक लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अब तक पांच लोगों की घरगिरी के मलबे में दबकर मौत हो चुकी है। 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में घर गिरी से तीन मासूम बच्चों सहित एक युवक व एक अधेड़ की दबकर मौत हो गई और पति-पत्नी घायल हो गये हैं। घर गिरी की सूचना पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम हर संभव मदद देने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है।

आपको बता दें कि, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दो वर्षीय मासूम बच्ची कोमल देवी की मौत हो गई है। वहीं भिक्की लाल (45) व उसकी पत्नी अनिता देवी (40) घायल हो गए है। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सरकारी अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया है। दूसरी घटना सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में घर गिरने से गुड़िया (13) व मुस्कान (03) की मौत हो गई। तीसरी घटना ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव में घर के मलबे में दबकर राकेश (26) की मौत हो गईहै।

चौथी घटना असोथर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में कच्ची कोठरी के ढह जाने से कोठरी के अन्दर सो रहे किफायत (48) पुत्र हसमत अली की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर जाकर मलबे से दबे शवों को निकालकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं। दिया। वही राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिसमें अब तक पांच लोगों की जानें गयी हैं वहीं एक दम्पति के घायल होने की जानकारी मिली है। दैवीय आपदा की दैवीय घटनाओं का मुआयना करने के लिए राजस्व टीमें भेजी गयी है। तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं और पीड़ित परिवारों की जानकारी एकत्र कर शासन को भेजकर शीघ्र मुआवजा दिलाया जायेगा।