प्रयागराज: फिल्म नरेन्द्र मोदी के प्रथम शो का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव करेंगे उद्घाटन
फिल्म देखने के लिए 25 हजार लोगों को भेजा गया आमंत्रण
प्रयागराज, 16 सितम्बर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस को भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मनायेंगे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म 'नरेन्द्र मोदी' का प्रदर्शन पीबीआर में शुरूआत की जाएगी। प्रथम शो का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे।
बेटी राजश्री साहस व प्रतिभा का करेगी प्रदर्शन
नन्दी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शो देखने के बाद बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध देश की बेटी राजश्री मांडा द्वारा उनके साहस और प्रतिभा शौर्य शो को हरी झंडी दिखायेंगे। जिसमें 9.5 टन के ट्रक पर स्थापित प्रधानमंत्री के 71 फीट कटआउट के साथ पीबीआर मॉल के सामने शुक्रवार शाम 3 बजे उसे खींच कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर पौने तीन बजे प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर 71 किलो का केक भी काटा जाएगा।
फिल्म देखने के लिए 25 हजार लोगों को भेजा गया आमंत्रण
बताया कि प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म को देखने के लिए 25 हजार लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। फिल्म के माध्यम से प्रयागराज के जनमानस को प्रधानमंत्री के जीवन वृतांत के माध्यम से उनके संघर्षो से उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रारंभिक क्षणों से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर के दौरान होने वाले समस्त संघर्षो का अवलोकन कर उसकी जानकारी ले सकेंगे।
फिल्म में देश प्रेम की भावना का जिस प्रकार से संचार था, वह इस देश के प्रत्येक नौजवान के लिए एवं बच्चों के लिए प्रेरणा का विषय है, जो साक्षात रूप में एक चायवाले की पहचान से जाना जाने वाला व्यक्ति आज एक ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में भारत के इतिहास में दर्ज हुआ है।
शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में आर्य कन्या डिग्री कालेज में 18 सितम्बर को होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बसंल सम्बोधित करेंगे।
तमिलनाडु में जन्मी भारत की बेटी राजलक्ष्मी दिखायेगी सौर प्रर्दशन
देश में बुलेट रानी के नाम से जानी जाने वाली भारत की बेटी राजलक्ष्मी मांडा पत्रकरों से रूबरू होते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत देश की महिलाओं को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। वर्ष 2019 में 38 हजार किलोमीटर बुलेट चला करके कन्याकुमारी से कश्मीर के लाल चौक तक 5200 किलोमीटर की दूरी तक भारतीय ध्वज तिरंगा के साथ यात्रा तय की और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया। 9.5 टन के वजन खींचने वाली देश की पहली और दुनिया की दूसरे नम्बर की महिला का स्थान प्राप्त किया है। वह रामेश्वरम से राम जन्मभूमि अयोध्या तक 5125 किलोमीटर तक की दूरी तय करके ट्रक चलाकर 22 दिन में 14 राज्यों को पार करते हुए 613 किलों का घटा समर्पण किया। जिसकी गूंज 8 किलोमीटर तक जाती है। अब देश की सेवा में लगे प्रधानमंत्री के प्रति आदर लगातार बढ़ रहा है। यहां भारतीय परम्परागत साड़ी पहनकर शौर्य प्रदर्शन करेंगी।