फतेहपुर : अतीक के करीबी के अवैध मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर

हिस्ट्रीशीटर व उसके परिवार पर दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज

फतेहपुर : अतीक के करीबी के अवैध मकान पर प्रशासन का चला बुलडोजर

फतेहपुर, 16 मार्च। तालाब की जमीन पर बने हिस्ट्रीशीटर के अवैध मकान पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला और उसे जमींदोज कर दिया गया। हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार का माफिया अतीक अहमद से सम्बंध होने पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है।

खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद गांव में साल 2007 में हुई हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था। मोहम्मद अहमद का नाम विवेचना के दौरान सामने आया था लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था। कोर्ट से समन गया। पुलिस ने हाल ही में मोहम्मद अहमद और उसके भाई के घर पर दबिश दी। पुलिस घर से बोलेरो और लाइसेंसी असलहा उठा ले गई। बुधवार को पूर्व प्रधान ने फतेहपुर की स्पेशल जज ईसी एक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद और उसके परिवार के सम्बंध माफिया अतीक अहमद से हैं। उसका अतीक अहमद के घर आना-जाना रहा है। अतहर एक समय पर अतीक अहमद का खास था। इस बीच प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद और उसका परिवार फरार चल रहा था। मोहम्मद अहमद व उसके पिता अतहर पर दर्जनों मुकदमे हैं। अतहर की मौत 30 जनवरी 2023 को हो गई थी। आज उपजिलाधिकारी व पुलिस टीम गांव में मौके पर रहकर तालाबी भूमि पर बने अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई पूरी की है।