फतेहपुर: मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 509 ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

फतेहपुर: मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 509 ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

फतेहपुर: मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 509 ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

फतेहपुर, 15 सितम्बर । जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के मध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पीएमजीएसवाई-3 के अंतर्गत 537 के सापेक्ष 509 ग्रामीण मार्गों का जिला पंचायत द्वारा हॉटमिक्स पद्धति से निर्मित सड़कों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जिसमें जिले की 450 मीटर लम्बी छिछनी चौराहा से रमवां गांव तक 355 मीटर बहरामपुर पुल से बहरामपुर संपर्क मार्ग सम्मिलित रही।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि फतेहपुर जिले में 509 नई सड़कें बनने से जिले के लोगों का आवागमन सुलभ हो सकेगा। इतनी बड़ी संख्या पर आज तक सड़कें नयी बनी है। प्रदेश सरकार जनता के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है।


कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता तथा मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर मुख्याधिकारी लालता प्रसाद वर्मा सहित अन्य तमाम उपस्थित रहे।