फतेहपुर: डीसीएम की टक्कर से टूरिस्ट महिला यात्री की मौत

फतेहपुर: डीसीएम की टक्कर से टूरिस्ट महिला यात्री की मौत

फतेहपुर: डीसीएम की टक्कर से टूरिस्ट महिला यात्री की मौत

फतेहपुर, 07 सितम्बर । जिले में मंगलवार की सुबह टूरिज्म बस की महिला यात्री उस समय सड़क हादसे की शिकार हो गयी जब एक अनियंत्रित डीसीएम ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। महिला हाईवे पर खड़ी बस से उतर कर लघुशंका के लिए उतरी थी और सड़क पार करके लघुशंका से वापस आ रही थी। महिला दिल्ली की निवासी है।

जानकारी के अनुसार, औंग थाना क्षेत्र के कीचकपुर गढ़ी गांव के पास आज सुबह एक टूरिस्ट बस खड़ी हुई। सभी यात्री लघुशंका के लिए उतरे। उन्ही यात्रियों में मिथलेश मिश्रा (50) पत्नी ओमदत्त मिश्रा निवासी डी-95 विजय बिहार फेज-2 थाना विजय विहार जनपद रोहड़ी दिल्ली दूसरी तरफ रोड़ पार करके लघुशंका करके वापस आ रही थी तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। यह टूरिज्म बस बनारस विश्वनाथ बाबा के दर्शन करके वापस दिल्ली जा रही थी जिसमें कुल 56 यात्री थे।

बस चालक जगदीश ने बताया कि औंग थाना के कीचकपुर गढ़ी गांव के समीप मैंने बस खड़ी किया और कुछ यात्री लघुशंका करने के लिए खेतों में गए थे उन्ही यात्रियों में मिथलेश मिश्रा पत्नी ओमदत्त मिश्रा रोड पार करके लघुशंका करने गई और जब वापस आ रही थी तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही डीसीएम ने उन्हें टक्कर मार दिया। जिससे महिला की मौके में दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची औंग थाना प्रभारी आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति ओमदत्त मिश्रा (रिटायर्ड कैप्टन आर्मी) द्वारा तहरीर दी गई है जिसके आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीएम चालक अमर बहादुर पुत्र राम अभिलास निवासी दरिहाव बाजार होलागढ़ प्रयागराज को थाने ले गई है।