फतेहपुर: माइक्रो स्प्रिंकलर एवं सेमी परमानेंट पद्धति से सिंचाई करने से किसानों की बढ़ेगी आय-जिला उद्यान अधिकारी

फतेहपुर: माइक्रो स्प्रिंकलर एवं सेमी परमानेंट पद्धति से सिंचाई करने से किसानों की बढ़ेगी आय-जिला उद्यान अधिकारी

फतेहपुर: माइक्रो स्प्रिंकलर एवं सेमी परमानेंट पद्धति से सिंचाई करने से किसानों की बढ़ेगी आय-जिला उद्यान अधिकारी

फतेहपुर, 08 नवम्बर। जिले में सोमवार को जिला उद्यान विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत 50 किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें किसानों को सिचाईं की नवीनतम व वैज्ञानिक तकनीकों की जानकारी दी गयी जिससे उनकी उत्पादकता बढ़ेगी और आय भी बढ़ेगी। कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव द्वारा की गयी।

जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कृषकों को विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई पर ड्रॉप-मोर-क्रॉप माइक्रोइरीगेशन योजनातर्गत ड्रिप, स्प्रिंकलर, रेनगन, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर एवं सेमी परमानेंट सिंचाई पद्धति की नवीनतम तकनीकी से खेती करने की जानकारी दी गयी।

योजना प्रभारी जैनेन्द्र कुमार द्वारा कृषकों को जानकारी देते बताया कि ड्रिप, स्प्रिंकलर, रेनगन, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर एवं सेमी परमानेंट पद्धति से सिंचाई करने से फसल की गुणवत्ता एवं उत्पादकता दोनों में बढ़ोतरी होती है, खरपतवार में कमी आती है तथा ड्रिप पद्धति से सिंचाई करने पर जल एवं उर्वरक की बचत होती है।

डा0 जगदीश किशोर वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव द्वारा किसानों को फसलों में लगने वाले रोगों में किस प्रकार से कीटनाशक का प्रयोग किया जाये जिसको उनके द्वारा विस्तार से बताया गया।

डॉ0 अलका कटियार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव द्वारा किसानों को फल एवं सब्जी संरक्षित करने के लिए नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

कार्य प्रभारी शब्बीर हुसैन द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर की उपयोगिता के संबंध में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक कृषि डॉ देवेन्द्र स्वरूप, विकास खंड प्रभारी खजुहा, देवमई, प्रगतिशील कृषक, वीरेंद्र कुमार, राहुल द्विवेदी सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे।