फतेहपुर: शहीद व पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास, करें आवेदन
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय जमा करें फार्म
फतेहपुर, 05 अक्टूबर । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सलिल टण्डन ने बताया कि जिले के शहीद व पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए विभिन्न कोर्सो के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है। इन कोर्सों के लिए आवेदक फार्म भर कर व आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करा दें।
उन्होंने बताया कि निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश लखनऊ की सूचना के अनुसार विगत वर्षों की भांति वित्तीय वर्ष 2021-22 ने निदेशालय स्तर पर कुछ कोर्सों के नि:शुल्क प्रशिक्षण कराये जाने के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण 480 घण्टे का, एसएसबी कोचिंग 30 दिन का, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स 300 घण्टे का तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण 180 घंटे का दिया जायेगा।
नि:शुल्क कोर्स करने के इच्छुक शहीद व पूर्व सैनिकों के आश्रितों से उन्होंने अपील करते हुए बताया कि वह अपने पिता के माध्यम से अपना आवेदन पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां, फोटो, पार्ट द्वितीय आर्डर की प्रति के साथ अभिलम्ब जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करा दे।जिससे प्रशिक्षण दिलाये जाने की अग्रिम कार्यवाही की जा सके।