फतेहपुर: भाजपा गद्दी छोड़ो पैदल मार्च में कांग्रेसी आपस में भिड़े, हुई धक्का-मुक्की
फतेहपुर: भाजपा गद्दी छोड़ो पैदल मार्च में कांग्रेसी आपस में भिड़े, हुई धक्का-मुक्की
फतेहपुर, 09 अगस्त । जिले में सोमवार को कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के कुशासन के विरोध में निकाले गये पदयात्रा के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी आपस में भिड़ गये और बात इतनी बढ गई की धक्का-मुक्की तक नौबत आ गई। जिलाध्यक्ष ने किसी तरह मामला शान्त कर यात्रा को शुरू कराया।
विधानसभा स्तरीय भारतीय जनता पार्टी गद्दी छोड़ो पैदल मार्च के दौरान जुलूस में आगे बैनर लगाने को लेकर कांग्रेस के दो नेता तथा उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। जमकर धक्का-मुक्की, तू-तू, मैं-मैं की नौबत आ गई। यहां तक कि असलहा का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे उनके मना करने के बावजूद भी कोई मानने को तैयार नहीं था और पूरी यात्रा के दौरान कांग्रेस के अनुशासन की धज्जियां उड़ती नजर आई।
आज बिन्दकी नगर में कांग्रेस द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की 79 जयंती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के कुशासन के विरोध में विधानसभा स्तरीय भाजपा गद्दी छोड़ो पैदल मार्च का आयोजन किया गया था। इसी के तहत सुबह 10:00 बजे से ही नगर के ललौली चौराहे के पास स्थित पार्टी कार्यालय में नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र होने लगे थे यह यात्रा पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्रारंभ होना था लेकिन जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे के अन्य कार्य क्रम में भी शामिल होने के कारण वह करीब 02 घंटे बाद शुरू हो सकी।
पदयात्रा में जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे के सामने ही अभिमन्यु सिंह और राजेश तिवारी के समर्थक भी भारी संख्या में मौजूद थे। यह यात्रा जैसे ही प्रारंभ हुई और गांधी चौराहे की ओर जा रही थी उसी समय सरकारी अस्पताल के सामने करीब अमर सिंह के समर्थकों ने अभिमन्यु सिंह के नाम का बैनर आगे लगा दिया। यह बात राजेश तिवारी को नागवार लगी और उन्होंने इसका विरोध करते हुए बैनर हटा दिया इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इतना ही नहीं दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच भी जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में जमकर तू-तू, मैं-मैं होती रही। जब पदयात्रा तहसील के सामने पहुंची उस समय एक बार फिर अभिमन्यु सिंह के समर्थकों तथा उनके निजी सुरक्षा गार्डों ने जोकि असलहे लिए थे बैनर लगाने की कोशिश की जिसको लेकर एक बार फिर राजेश तिवारी और अभिमन्यु सिंह के समर्थकों के बीच जमकर कहासुनी शुरू हो गई हालांकि इस बीच जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे तथा विनोद द्विवेदी ने कई बार दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था।
पदयात्रा नगर के गांधी चौराहे पहुंची जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस द्वारा यह पदयात्रा जनपद फतेहपुर के सभी 06 विधानसभा में निकाली जा रही है जिसमें भारतीय जनता पार्टी गद्दी छोड़ो पदयात्रा का नाम दिया गया है। 03 विधानसभाओं में 09 अगस्त को कार्यक्रम हुआ वहीं 10 अगस्त को भी बाकी 03 विधानसभाओं में होगा। विवाद के बारे में पूछे जाने पर जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने कहा कि बैनर लगाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का माहौल था इसी को लेकर जोश दिखाई दे रहा था कोई खास विवाद नहीं था।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, विनोद द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, मुनेंद्र तिवारी, जिला सचिव शोयब कुरेशी, बाबर खान सहित तमाम लोग मौजूद रहें।