सुरक्षा परिषद् में प्रधानमंत्री ने समुद्री सुरक्षा के महत्व को किया रेखांकित, कहा साझा प्रयास से दूर होंगी चुनौतियां

सुरक्षा परिषद् में प्रधानमंत्री ने समुद्री सुरक्षा के महत्व को किया रेखांकित, कहा साझा प्रयास से दूर होंगी चुनौतियां

सुरक्षा परिषद् में प्रधानमंत्री ने समुद्री सुरक्षा के महत्व को किया रेखांकित, कहा साझा प्रयास से दूर होंगी चुनौतियां

नई दिल्ली, 09 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विश्व से साझा प्रयासों से चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा: अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता’ विषय पर उच्च स्तरीय खुली चर्चा की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने पांच मूल सिद्धांत दुनिया के समक्ष रखे और कहा कि सभी की समृद्धि सुमद्री व्यापार के निरंतर प्रवाह पर निर्भर है।



पांच मूल सिद्धांतों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वैध समुद्री व्यापार से जुड़ी सीमाओं को समाप्त करना होगा। किसी भी विवाद का शांतिपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर समाधान करना होगा। प्राकृतिक आपदाओं और गैर-सरकारी घटकों द्वारा पैदा किए गए समुद्री खतरों का मिल कर सामना करना होगा। समुद्री पर्यावरण और संसाधनों को संजोकर रखना होगा और जिम्मेदारी के साथ समुद्री संपर्क-संचार को प्रोत्साहन देना होगा।