फतेहपुर: मैरिज हाल एंड एसोसिएशन ने हर्ष फारयरिंग पर प्रतिबंध लगाने का लिया निर्णय
हॉल के अंदर हर्ष फायरिंग पर लगया जायेगा प्रतिबंध
फतेहपुर, 27 सितम्बर । जिले में सोमवार को मैरिज हॉल एंड लॉन एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गेस्ट हाउस के अंदर कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग के साथ आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा हर हाल में 11:00 बजे रात में डीजे सिस्टम बंद करा दिया जायेगा।
बिन्दकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित कान्हा क्लासिक मैरिज हाल में आज मैरिज हॉल एंड लॉन एसोसिएशन की एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गेस्ट हाउस में कार्यक्रम के दौरान अंदर हर्ष फायरिंग तथा आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और कार्यक्रम करने वाले पार्टी की जिम्मेदारी होगी। एशोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि म्यूजिक सिस्टम या डीजे रात्रि 11:00 बजे के बाद हर हाल में बंद करना होगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान वाहन, सोने चांदी ज्वेलरी, मोबाइल या अन्य कोई सामग्री यदि चोरी होती है तो पार्टी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी। यह भी तय किया गया कि मैरिज पार्टी के दिन बिना बताए एक ही दिन दूसरा कार्यक्रम जैसे तिलक, गोद भराई, बरीक्षा कार्यक्रम किया जाता है तो दस हजार रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा। वहीं विदाई के पश्चात बारदाना धुलाई के लिए एक हजार रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। बैठक में संगठन मजबूती पर भी बल दिया गया ।
इस मौके पर व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, भारतीय मैरिज एंड लाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम बाबू, एडवोकेट महामंत्री अश्वनी गुप्ता, आदर्श उमराव, अफसर हुसैन उर्फ पप्पू, ज्ञानेंद्र गुप्ता शिवांशु गुप्ता मौजूद रहे।