प्रमोद तिवारी पर दर्ज मुकदमें वापस न लेने पर होगा आन्दोलन: रंजना पांडेय
प्रमोद तिवारी पर दर्ज मुकदमें वापस न लेने पर होगा आन्दोलन: रंजना पांडेय
चित्रकूट,27 सितम्बर । जिले की मऊ-मानिकपुर विधानसभा के बरगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पाण्डेय ने कई गांवों का दौरा कर बरगढ़ न्याय पंचायत अध्यक्ष बाघराज कोल की अध्यक्षता में बैठक कर गोइयां, खोहर, हर्दीकला व ओबरी गांव अध्यक्षों का चयन किया। चेताया कि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी व अराधना मिश्रा पर दर्ज मुकदमे वापस न लिए तो कांग्रेस आन्दोलन करेगी।
सोमवार को कांग्रेस की मऊ-मानिकपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पाण्डेय ने कहा कि आदिवासियों को कांग्रेस ने पट्टे व आवास जो भी योजनायें मिल रही हैं, वह सभी कांग्रेस की देन है। मौजूदा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। केवल झूंठ बोलने का काम कर रही है। गरीबों को रसोई गैस देकर सिलेंडर के दाम महंगे कर दिये, ताकि आम आदमी दुबारा गैस नहीं भरवा पा रहा है। महंगाई से जनता बेहाल है, मजदूर परेशान है, किसान आन्दोलनरत है।
उन्होंने कहा कि प्रतापगढ में भाजपा सांसद ने जिस तरह से गुण्डई की, जब जनता से मना किया तो वे हाथापाई पर उतारु हो गये। सत्ता के दम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व विधान मंडल दल की नेता अराधना मिश्रा पर मुकदमे थोप दिये। चेताया कि कांग्रेसियों के सरकार ने मुकदमे वापस न लिए तो सड़कों पर उतरकर कांग्रेस संघर्ष करेगी। इस मौके पर ग्राम अध्यक्ष सुखलाल कोल, कमलेश, धर्मेन्द्र, कृष्णा कोल, राजकुमार कोल, विकास दुबे, धर्मेन्द्र वर्मा, खेतलाल, अमरजीत, दिलीप, राजेश, सतीश आदि मौजूद रहें।