रेड ईगल ने स्वच्छता को लेकर चलाया साइकिल अभियान, लगाई प्रदर्शनी
कानपुर में 07 अक्टूबर को नौका विहार से होगा कार्यक्रम का समापन
प्रयागराज, 05 अक्टूबर । स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह और आजादी का अमृत महोत्सव पर रेड ईगल डिवीजन ने मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में एक साइकिल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में डिवीजन के 25 साइक्लिस्ट चालक शामिल हैं। इसके उपरांत लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी शान्तनु प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिनों में साइकिल अभियान फतेहपुर और कानपुर रुकते हुए 210 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और 07 अक्टूबर को कानपुर में एक नौका विहार अभियान के साथ इसका समापन होगा। आजादी का अमृत महोत्सव और स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के हिस्से के रूप में प्रयागराज से साइकिल अभियान को रवाना किया गया।
इसके उपरान्त 1971 के भारत-पाक युद्ध पर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। हथियार और इक्विपमेंट डिस्प्ले, युद्ध फिल्म की स्क्रीनिंग और एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। यह आयोजन स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया गया था।
शान्तनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस समारोह ने प्रतिभागियों के बीच ’विविधता में एकता’ के सिद्धांत द्वारा प्रतिपादित एकता की भावना को फिर से जगाया। चंद्रशेखर आजाद पार्क में समारोह के लिए उपस्थित सभी लोग कार्यक्रमों के पूरा होने के बाद राष्ट्रीय उत्साह और देशभक्ति से ओतप्रोत थे। साइकिल अभियान का उद्देश्य “स्वच्छ भारत“ के संदेश को फैलाना और जीवनशैली के रूप में स्वच्छता के महत्व के बारे में जनता को शिक्षित करना है।