स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड के फूलों से सज रहा विंध्यवासिनी धाम

स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड के फूलों से सज रहा विंध्यवासिनी धाम

स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड के फूलों से सज रहा विंध्यवासिनी धाम

मीरजापुर, 14 अक्टूम्बर । शारदीय नवरात्र के चलते देशी और विदेशी फूलों से विंध्यधाम को सजाया जा रहा है। 80 लाख की लागत से मंगाये गए फूलों से धाम को सजाने का काम आरम्भ हो गया है।

थाईलैंड, स्विट्जरलैंड और न्यूजीलैंड में पैदा होने वाले एथनियम, आरगेट, जेजी, विभिन्न रंग के गुलाब, लिली एवं गुलदावदी आदि रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। विंध्यधाम को सजाने का संकल्प माता रानी के भक्त एमिल संस्था के केके शर्मा ने लिया। उनके पुत्र संचित शर्मा इस संकल्प को पूरा करने में लगे हैं। मन्दिर के सजावट का जिम्मा कम्पनी के जीएम ने संभाल रखा है। कोलकाता, दिल्ली के साथ ही बुलन्दशहर से आए कारीगर मंदिर को भव्य स्वरूप देने में जुटे हैं। मन्दिर को सजाने के लिए विदेशी और देशी फूलों का प्रयोग किया जा रहा है।

नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने बताया कि भक्त मन्दिर को देशी विदेशी फूलों से सजा रहे हैं। मन्दिर के प्रमुख द्वार के साथ ही अष्टभुजा और काली खोह मन्दिर भी सजाया जाएगा।