बलरामपुर : स्कूटी और सोने-चांदी की जेवरात चोरी करने वाला आराेपित गिरफ्तार
बलरामपुर : स्कूटी और सोने-चांदी की जेवरात चोरी करने वाला आराेपित गिरफ्तार

बलरामपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के कुसमी पुलिस को स्कूटी चोरी के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने बीते शाम को नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर स्कूटी और सोने चांदी की जेवरात जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है।
कुसमी पुलिस के द्वारा आज बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित सुभाष लकड़ा (35 वर्ष) ग्राम पंचायत पकरीटोला निवासी 4 मार्च को कुसमी थाने में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 3 मार्च की शाम लगभग 3 बजे घर के आंगन से स्कूटी (सीजी 30 एफ 9336) चोरी हो गई। अपने स्तर से आसपास खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शिकायत के बाद कुसमी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले को जल्द हिरासत में लेने के लिए संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई। संदेह के आधार पर नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद नाबालिग बालक ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने नाबालिग बालक से हीरो कंपनी की स्कूटी (सीजी 30 एफ 9336), तीन पीस कांस की थाली, चार पीस फूल कांस की कटोरी, एक जोड़ी चांदी की पायल और एक पीस सोने की नोज पीन जब्त की है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर बीते मंगलवार देर शाम को न्यायाल में भेजा दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ललित यादव, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नवासाय राम, प्रधान आरक्षक विष्णुकान्त मिश्रा, प्रान्जुल कश्यप, आरक्षक फूलसाय पावल, अनिल पैकरा, आनंद बखला का सराहनीय योगदान रहा।