महिला दिवस पर केजीएमयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम तेजस्विनी का आयोजन

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता :

महिला दिवस पर केजीएमयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम तेजस्विनी का आयोजन

लखनऊ, 08 मार्च । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम तेजस्विनी का आयोजन किया गया। तेजस्विनी का उदघाटन करने के बाद केजीएमयू के कुलपति ले. जनरल(डॉ) बिपिन पुरी ने 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता : का जिक्र करते हुए कहा कि जहाँ स्त्रियों का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। कुलपति ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केजीएमयू के विभिन्न विभागों में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों और देखभाल करने वालों के लिए नर्सिंग के छात्रों द्वारा प्रसवपूर्व देखभाल पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दंत विज्ञान संकाय के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग ने इस अवसर पर एक चित्रात्मक प्रश्नोत्तरी और वाद-विवाद का आयोजन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीडीएस, एमबीबीएस, नर्सिंग और पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने कविता पाठ, समूह नृत्य और गीत गायन के रूप में महिला सशक्तिकरण विषय पर अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर डॉ. उमा सिंह, डीन मेडिकल साइंसेज; डॉ. आर.के. सिंह, डीन डेंटल साइंसेज, और डॉ. अपजीत कौर, डीन फैकल्टी ऑफ नर्सिंग, प्रो. पुनीता मानिक , प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं फैकल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।