बच्चियां भी सशक्त, स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बन रहीं : केशरी देवी पटेल

महिलाओं को अपने आत्मसम्मान की रक्षा खुद करनी होगी : डॉ. प्रीति

बच्चियां भी सशक्त, स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बन रहीं : केशरी देवी पटेल

प्रयागराज, 08 मार्च । महिलाओं को शिक्षित होकर समाज में अपनी भूमिका तय करनी चाहिए। बच्चियां भी सशक्त, स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बन रही हैं। हमारी बहनें अब निरंतर कंधों से कंधा मिलाकर चल रही हैं। आने वाला समय बेटियों का ही है। जिसका मुख्य कारण है सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान।

उक्त विचार बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने मंगलवार को पटेल नगर, झूंसी स्थित मुंशी रामानंद सिंह स्कूल एंड कॉलेज में महिलाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘महिला सम्मान दिवस समारोह’ में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान चला रखा है, जिससे आज बेटियों को एक नई दिशा मिली है और वे निरंतर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पिछड़ापन का कारण शिक्षा, स्वास्थ्य एवं गरीबी रही। हर क्षेत्र में जो अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते, उसे सरकार अब सहायता दे रही है। सरकार बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा तक सारी सुविधा दे रही है। जिससे लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं।



विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रीति हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेन्टर की डायरेक्टर डॉ. प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि आज भी हमारे यहां बहुत सारे ऐसे मरीज आते हैं जो बेटियों के जन्म होने पर खुश नहीं होते। यह हमारे समाज की बहुत बड़ी विडम्बना है। उन्होंने कहा कि अगर खुश न होने वालों में महिलाएं हों तो सोचिए महिलाओं के इस समाज को, जब बेटियों का सम्मान महिलाएं नहीं करेंगी तो वह समाज के अन्य लोगों से कैसे अपेक्षा करेंगे। महिलाओं को अपने आत्मसम्मान की रक्षा खुद ही करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के प्रयास से अब बेटियों को लेकर लोगों में आशा जगी है।

इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक एवं मानवता की सेवा में समर्पित महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अरविन्द सिंह, समस्त शिक्षकगण, ग्रामीण क्षेत्र की हजारों महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।