प्रयागराज में शादी का 'धंधा' करवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश
प्रयागराज में शादी का 'धंधा' करवाने वाले रैकेट का पर्दाफाश
प्रयागराज शहर के बड़े दैनिक अखबारों में छपा आते थे विज्ञापन और फर्जी तरीके से वसूलते थे शादी के नाम पर मोटी रकम, प्रयागराज पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा, महिला थाना कॉन्स्टेबल अनीता बनी लड़की वह मां बनी महिला थाना प्रभारी ने मारा छापा
सिविल लाइंस में चल रहा अवैध शादी करवाने का धंधा यानी मेट्रोमोनी का पर्दाफाश
बड़े लेवल पर फोटो किसी और की नाम किसी और का बड़ा कारोबार का खुलासा यह की सिविल लाइंस महिला थाने से सिपाही को सर्वप्रथम शादी हेतु इस मेट्रोमोनी में जाकर अपने विषय में बताया वह फर्जी रूप से फर्जी नंबर देकर मेट्रोमोनी वाले ने शादी के नाम पर पैसा जमा करवाया जिसके बाद कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद
वीरेंद्र नामक व्यक्ति को पकड़ा गया नाटकीय ढंग से हुई पूरी कार्यवाही कांस्टेबल अनीता बनी ग्राहक मेट्रोमोनी वाले ने वसूला पैसा एक नाम और एक फोटो और मोबाइल नंबर देकर अवैध रूप से जमा कराया पैसा बाद में लड़की अनीता कॉन्स्टेबल महिला थाना ने बुलाया अपनी मां को मां बनी महिला थाना प्रभारी पहुंची मौके पर उसके बाद हुई बड़ी कार्रवाई