चयनित गर्ल आइकन की नेतृत्व क्षमता को मुखर बनायेगी मिलान

चयनित गर्ल आइकन की नेतृत्व क्षमता को मुखर बनायेगी मिलान

चयनित गर्ल आइकन की नेतृत्व क्षमता को मुखर बनायेगी मिलान

वाराणसी,08 मार्च । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को सामाजिक संस्था मिलान फाउंडेशन ने अपने "गर्ल आइकॉन कार्यक्रम" 2022 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लांच किया। जिले के आराजी लाइन ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं एवं किशोरियों ने कार्यक्रम के बारे में और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर मनीषा तिवारी तथा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नेहा श्रीवास्तव ने बताया कि गर्ल आइकॉन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद की आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित समुदाय की 12 से 18 वर्ष आयु की ऐसी किशोरियां, जिनकी पारिवारिक आय अधिकतम 1 लाख वार्षिक हो, वे संस्था की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि चयनित गर्ल आइकन को उनकी नेतृत्व क्षमता को मुखर बनाने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। प्रतिभावान बेटियों के लिए फाउंडेशन गर्ल आइकन फेलोशिप कार्यक्रम चला रहा है। संस्था से जुड़कर किशोरियां पढ़ाई के साथ सामाजिक विकास में सहभागिता निभा सकती हैं। आवेदन फॉर्म के लांचिंग के अवसर पर संस्था की रंजना शुक्ला आदि भी मौजूद रहीं।