अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 100 प्रशिक्षित महिलाओं को टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरित हुए

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 100 प्रशिक्षित महिलाओं को टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरित हुए

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 100 प्रशिक्षित महिलाओं को टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरित हुए
प्रयागराज 8 मार्च,2021।हर घर की पहचान है महिला, हर घर की शान है महिला बेटी,मां,बहन,पत्नी,भाभी बनकर कष्टों को सहकर घर को मारने वाली सवारने वाली सवारने वाली केवल महिला ही है जो अपने परिवार के सुख दुख हर क्षण साथ देने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं शुभकामना और बधाई देती हूँ कि आज अचार चटनी बेकरी ट्रेड का प्रशिक्षण लेकर 100 लाभार्थी महिलाओं को टूल किट और प्रमाण पत्र वितरित कर मुझे गर्व महसूस कर रही हूं यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह की धर्मपत्नी डॉ नीता सिंह ने पीपलगांव में ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान के तहत उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा 10 दिन प्रशिक्षण के उपरांत टूल किट वितरण कार्यक्रम में कही।
डॉक्टर नीता सिंह ने कहा महिलाओं को अपने घर में काम करने के उपरांत बचे समय में जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसका सदुपयोग करते हुए कार्य करें जिससे आपके परिवार की आमदनी बढ़ेगी साथ ही और महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। अचार चटनी ट्रेड से मंजू देवी प्रतिमा कुसुम देवी नूर सबा बेगम अर्चना भारतीया तथा बेकरी ट्रेड से नेहा श्रीवास्तव मंजू गुप्ता शिवानी गुप्ता माधुरी पाल मोहनी कुशवाहा सुनीता पटेल आदि लगभग 100 महिलाओं ने प्रशिक्षण उपरांत टूलकिट एवं प्रमाण पत्र ग्रहण किया।

इस मौके पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, जिला उपायुक्त एके चौरसिया, राम लोचन साहू, पवन मिश्रा,अरुण दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।