अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा 26 महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा 26 महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गाड़ी स. 02312 कालका – हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का टूण्डला - कानपुर – प. दीनदयाल उपाध्याय ज. तक एवं गाड़ी स. 04163 प्रयागराज – मेरठ सिटी स्पेशल का महिला कर्मियों द्वारा संचालन
प्रयागराज मण्डल के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
प्रयागराज मण्डल के रनिंग कर्मियों ने मनाया महिला सम्मान समारोह एवं रनिंग परिवार संरक्षा संगोष्ठी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अभियान के तहत आज दिनांक 08.03.2021 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष ‘संकल्प’ में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज श्री मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एंथ्रोपोलॉजी विभाग की विभागध्यक्ष श्रीमती रूमा पुरकित रही | इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल श्री मोहित चंद्रा ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं द्वारा हर क्षेत्र में अपने काम से अपनी उपस्थित दर्ज कराई जा रही है। उन्होने बताया कि प्रयागराज मण्डल में लगभग 1400 महिलाकर्मी कार्यरत हैं। मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने Covid–19 के दौरान महिला कर्मियों के योगदान की सराहना की और कहा कि महिलाओं के विकास से ही देश व रेल दोनों का विकास होगा। इस अवसर पर उपस्थित महिला कर्मियों को मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता महोदया ने नारी सशक्तीकरण के सन्दर्भ में ‘Achieving an equal future in Covid-19 world’ विषय पर विस्तार से अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये और भारतीय समाज में महिलाओं की सहभागिता के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि भारतीय संस्कृति में आदि काल से ही नारी शक्ति के रूप में सदैव से पूजनीय रही है और कहा भी गया है कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता”, उन्होने कहा कि दुर्गा जी के 10 हाँथ, महिलाओं के Multi Tasking होने का प्रतीक है।
उन्होने आगे कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिला कर चल रही है और भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं है तथा उच्च से उच्च पदों को सुशोभित कर रहीं है | सामाजिक एवं पारिवारिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं | श्रीमती रूमा ने महिलाओं को और अधिक जागरूक होने की बात कही और कहा कि महिलाओं को शिक्षा, नौकरी आदि स्थानों पर समान अवसर मिलने चाहिये, जिससे कि उनकी क्षमताओं का सही-सही पता चल सके| इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा तथा प्रयागराज मंडल कार्यालय एवं स्टेशन पर कार्यरत महिला कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे | इस अवसर पर 26 महिला
कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्तिपत्र एव पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया गया|
इसी क्रम में आज दिनांक 08.03.2020 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रयागराज मंडल के अंतर्गत टूंडला से दीन दयाल उपाध्याय जं तक गाड़ी सं० 02312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस का संचालन महिलाओं द्वारा किया गया जिसमें टूंडला से कानपुर तक महिला लोको पायलट अर्चना कुमारी, सहायक लोको पायलट निधी शुक्ला, कानपुर से दीन दयाल उपाध्याय जं तक लोको पायलट स्वाती मिश्रा, सहायक लोको पायलट आकान्क्षा वार्ष्णेय द्वारा किया गया तथा टूंडला से कानपुर सेंट्रल तक महिला गार्ड श्रीमती आरती कुमारी एवं कानपुर सेंट्रल से दीन दयाल उपाध्याय जं तक अंजनी सिंह द्वारा कार्य किया गया | टिकट चेकिंग स्टाफ में श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती चंद्रावती देवी, श्रीमती भगवानश्री तथा आरपीएफ स्टाफ में सूरज बाई मीना, नेहा, नेहा राज, आरजू, रिचा देवी, मिथलेश जाटव, अंजली एवं योगिता ने अपनी ड्यूटी का निर्वहन भली भांति सम्पादित किया। इसी क्रम में गाड़ी स. 04163 प्रयागराज से मेरठ सिटी को जाने वाली संगम एक्सप्रेस मे गार्ड साधना महतो, टिकट चेकिंग स्टाफ में नूर फातमा, कृष्णा त्रिपाठी एवं नेहा चड्ढा ने प्रयागराज ज. से कानपुर के लिये कार्यभार सम्भाला। प्रयागराज ज. पर महिला कर्मचारियों का स्वागत व अभिनंदन स्टेशन डायरेक्टर, प्रयागराज स्टेशन श्री वी.के.द्विवेदी, सहायक परिचालन प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल श्री अमित आनंद सहित अन्य स्टाफ ने फूल व चाकलेट दे कर किया।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रयागराज मंडल में ‘All Women Station’ गोविन्दपुरी स्टेशन पर उप यातायात प्रबंधक कानपुर सेंट्रल श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय की अध्यक्षता में गोष्ठी एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ममता उपाध्याय ने उपस्थित महिला कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिलाएं सामाजिक एवं पारिवारिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में बुलंदियों को छू रही हैं। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को उप यातायात प्रबंधक कानपुर सेंट्रल श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय एवं मुख्य अतिथि श्रीमती ममता उपाध्याय द्वारा सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के इसी कड़ी में लॉबी प्रयागराज में कार्यरत रनिंग महिला कर्मियों के सम्मान समारोह एवं रनिंग परिवार संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन मंडल सभागार कक्ष में मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक श्री मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ किया गया | कार्यक्रम में लगभग 100 रनिंग परिवार ने शिरकत किया संगोष्ठी में विभिन्न चलचित्रों के माध्यम से संरक्षित संचालन में रनिंग परिवार की भागीदारी पर बृहद चर्चा की गयी । संगोष्ठी के दौरान रनिंग परिवार के बच्चे जो उच्च शिक्षा ( MBBS, M-TECH, LLB LLM, CA ) प्राप्त कर रहे हैं एवं विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं उनके विडियो सन्देश के माध्यम से रनिंग परिवार के बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।संगोष्ठी में संरक्षित संचालन हेतु रनिंग परिवार की समस्याओं एवं उसके समाधान पर विशेष चर्चा की गयी तथा रनिंग परिवार के बच्चो एवं परिवार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूबेदारगंज चिकित्सालय एवं कानपुर चिकित्सालय में महिला कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया एवं पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया गया|