नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति बैठक का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति बैठक का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति बैठक का आयोजन

संगम सभागार कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी अशोक कनौजिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई lकार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय , लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक अदनान उल्ला खाँ, जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह मौजूद रहे l सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय द्वारा विगत वर्ष में किए गए समस्त कार्य व आगामी माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई l आयोजित किए जा चुके कार्यक्रम मुख्यत: युवा मंडल विकास सम्मेलन, स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान , जिला युवा सांसद कोरोना पर जागरूकता अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय दिवस सप्ताह आदि के विषय पर चर्चा की गई lआगामी फरवरी से मार्च ताक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम catch the rain (जल संरक्षण परियोजना) कार्यक्रम पर चर्चा की गई l साथ ही इस परियोजना का उद्घाटन औपचारिक रूप से किया गयाl नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ने परियोजना के बारे में विस्तार से बताया जिसमे गंगा ग्राम में चल रहे गंगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम , जैव विविधता संरक्षण, संगोष्ठी ,रैली , पौधारोपण तथा गंगा टास्क फोर्स के शिक्षण कार्यक्रम, वन्य जीव संस्थान द्वारा ट्रेनिंग ,वेटलैंड डे आदि पर चर्चा करी गईlबैठक के अंतर्गत ग्रामों के चयन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों को अन्य विभागों के कार्यक्रम में समायोजित करने ,युवा मंडल के युवाओं को रोजगार हेतु एक जनपद एक उत्पाद योजना से जोड़ने व करियर काउंसलिंग आयोजित करवाने व बैठक की कार्यविधि को समझना और विभागों के साथ सांझा करने की बात कही गईl अंत में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज के कार्यों को नगर मजिस्ट्रेट तथा लीड बैंक मैनेजर, आर आर सिंह , मंजू सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, एन एस एस, डॉ रमा सिंह , अनिल जी सिविल डिफेंसके द्वारा सराहा गया तथा अन्य विभागों से समन्वय बनाकर स्वयंसेवक को लाभ दिलाने की बात कही गईl बैठक में केंद्र के स्वयं सेवक भी उपस्थित थे।