राजस्थान में मंदिर तोड़ना अपराध नहीं है, फिर हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध कैसे?- साध्वी निरंजन ज्योति

राजस्थान में मंदिर तोड़ना अपराध नहीं है, फिर हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध कैसे?- साध्वी निरंजन ज्योति

राजस्थान में मंदिर तोड़ना अपराध नहीं है, फिर हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध कैसे?- साध्वी निरंजन ज्योति

फतेहपुर, 26 अप्रैल । राजस्थान में मंदिर तोड़ना अपराध नहीं है, लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध हो गया है। उक्त विचार भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला में हिस्सा लेने पहुंची केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए व्यक्त किये।

शहर के ठाकुर युगराज सिंस महाविद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला के समापन पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि योगी सरकार द्वारा मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई को सही है।

उन्होंने कहा कि मस्जिद और मंदिरों में प्रार्थना उतनी ही आवाज में होनी चाहिए जितने में परिसर के अन्दर सुनाई दे सके। योगी जो भी कर रहे है सही कर रहे है। साथ ही नवनीत राणा के मामले में महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध हो गया और संतों को जानवरों की तरह पीट-पीटकर हत्या करने वालों को पाल-पोस रहे है।