अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कठोरतम कार्यवाही : पुलिस आयुक्त

अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कठोरतम कार्यवाही : पुलिस आयुक्त

अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कठोरतम कार्यवाही : पुलिस आयुक्त

कानपुर, 09 मार्च । विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को नौबस्ता गल्ला मण्डी में होगी। यहां पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त पानी की बोतल को भी मतगणना स्थान में प्रतिबंधित किया गया है। पेयजल व्यवस्था अलग से की गई है। पूर्ण निष्पक्षता से मतगणना संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी यदि किसी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। यह बातें बुधवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कही।



जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 10 मार्च को होने वाली मतगणना से सम्बंधित व्यवस्थाओं के विषय में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सभी राजनीतिक दलों के लोगों को मतगणना में की जाने वाली व्यवस्थाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बिन्दुवार अवगत कराया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल प्रातः आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल में किसी भी कार्मिक एवं एजेंट द्वारा मोबाइल फोन एवं किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मतगणना स्थल में ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि उसका निस्तारण समय रहते किया जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व दयानन्द प्रसाद, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से शंकर दत्त मिश्रा, राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से सुरेश गुप्ता, समाजवादी पार्टी से नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।