वाराणसी: पहड़िया मंडी ईवीएम प्रकरण में 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एडीजी जोन के वाहन चालक की तहरीर पर जॉच शुरू, उपद्रवियों की पहचान के लिए छानबीन

वाराणसी: पहड़िया मंडी ईवीएम प्रकरण में 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वाराणसी, 09 मार्च । पहड़िया मंडी में ईवीएम बदलने की भ्रामक सूचना के बाद सपाइयों के हंगामे के दौरान तोड़फोड़, एडीजी जोन के वाहन पर पथराव मामले में जिला प्रशासन गम्भीर है। इस मामले में एडीजी जोन के वाहन चालक की तहरीर पर बुधवार को लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने 16 गम्भीर धाराओं में तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। वीडियो व फोटो के जरिये अज्ञात उपद्रवियों की पहचान में पुलिस जुट गई है।

एडीजी के वाहन चालक ने तहरीर के जरिये बताया है कि पहड़िया मंडी में ईवीएम बदलने की अफवाह पर समाजवादी पार्टी के कुछ अराजक तत्वों द्वारा लाठी डंडा व लोहे का राड लेकर प्रदर्शन व हंगामा किया जा रहा था। सूचना पर एडीजी मौके पर जा रहे थे तो पहड़िया मंडी के गेट नं 2 के सामने करीब 250 से 300 की भीड़ थी। पाण्डेपुर पहड़िया मुख्य मार्ग पर पुलिस की गाड़ी देखकर लोगों ने उसे अन्दर जाने से रोक दिया। इस दौरान कुछ लोग ईंट पत्थर फेंककर मारने लगे। जिसमें गाड़ी के आगे और पीछे का शीशा, साइट मिरर, फ्लैग लाइन, बैक गाड़ी का बाडी एवं बम्फर क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी पर लगा वायरलेस एन्टीना कुछ लोग तोड़कर उसे लेकर भाग गये। प्रदर्शनकारी नारेबाजी में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इसी दौरान पत्थर से मेरे सिर व कान व जबड़े पर गम्भीर चोट लग गई। साथ में बैठे गनर श्याम दुलारे सिंह भी घायल हो गये। प्रदर्शनकारियों ने ईट पत्थर चलाकर आने-जाने वाली गाड़ियों का एवं सरकारी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है।