जीआरपी की सतर्कता से वायुसेना जवान की बची जान
जीआरपी की सतर्कता से वायुसेना जवान की बची जान
कानपुर, 10 दिसम्बर । परिवारिक कलह से तंग आकर रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से घूम रहे वायुसेना के जवान को बचाकर जीआरपी पुलिस ने एक परिवार को टूटने से बचाने का काम किया है।
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में वायु सेना के जवान जो कि बीआरडी चकेरी में सार्जेन्ट पद पर तैनात है। वह अपनी पारवारिक कलेश के कारण झकरकट्टी पुल के पास रेलवे लाइन पर आत्महत्या के उद्देश्य से आ गये। ट्रेन सामने से आने ही वाली थी कि वहां पर आउटर डियूटी पर मौजूद जीआरपी के हे.का. विनय यादव व हे का प्रदीप कुमार ने दौड़कर जवान को रेलवे लाइन से साइड में हटाया।
वायुसेना के जवान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका नाम चन्द्रप्रकाश पुत्र भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा निवासी मोतीहारी थाना छतौनी जिला पूर्वी चम्पारण बिहार है। वह अपनी पारवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्या करने रेलवे लाइन पर आया हूं। जिनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ। यह सुनकर हे.का.विनय यादव व हे.का. प्रदीप कुमार ने चन्द्रप्रकाश को समझाया।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ने सूचना मिलते ही तत्काल रात्रि मोबाइल भेजकर उस जवान को थाने पर लाया गया। उसके बाद परिजनों व उनके यूनिट वन बीआरडी वायु सेना पुलिस मुख्यालय चकेरी मे सूचना दी गयी। सूचना पर उनके यूनिट से सार्जेन्ट बी.एम. दास व सार्जेन्ट शशिकान्त गुप्ता थाने पर आये जिन्हें चन्द्र प्रकाश को सकुशल सुरक्षित उनके सुपुर्द किया गया।
वही, ड्यूटी पर हे.का. विनय यादव व हे.का. प्रदीप कुमार ने वायु सैनिक की जान बचायी है। जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा वायु सेना के अधिकारी व जवानों ने की गयी है।