भारत को विश्वगुरु बनता देखने वाले एनडीए के साथ : नंद गोपाल नंदी
भारत को विश्वगुरु बनता देखने वाले एनडीए के साथ : नंद गोपाल नंदी
कानपुर, 07 दिसम्बर । देश की जनता ने 2014 में आशा भरी निगाहों से केन्द्र में मोदी सरकार बनाई और सरकार भी बराबर जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है। हाल ही में चुनाव में तीन राज्यों की जीत बयां कर रही है कि जो लोग भारत को विश्वगुरु बनना देखना चाहते हैं वह पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं। यह बातें गुरुवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात मंत्री व कानपुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मीडिया से मुखातिब होते कही।
औद्योगिक विकास एवं निर्यात मंत्री नंदी ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं संग चाय पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में यानी गैर हिन्दी क्षेत्र में लोग कहते थे कि भाजपा का वोट नहीं है, वहां भी भाजपा की सीटें बढ़ी और वोट प्रतिशत भी बढ़ा। यह दर्शाता है कि जो लोग भारत से प्यार करते हैं, तरक्की देखना चाहते हैं, भारत को विश्वगुरु बनना देखना चाहते हैं ऐसे सभी व्यक्ति एनडीए के साथ हैं। राजस्थान में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पर नंदी ने कहा कि कानून हांथ में लेने वाले अपराधी बचेंगे नहीं। जिन्होंने अपराध किया है सजा जरूर मिलेगी। हमारी सरकार आतंक का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में नंदी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य देश में अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को योजना का लाभ मिल चुका है। वह लोग अपना अनुभव शेयर करें और जिनको नहीं मिला उनको योजनाओं के बारे में जानकारी दें।