बहला फुसलाकर ले जा रहे चार बच्चों को रेलवे ने कराया मुक्त
बहला फुसलाकर ले जा रहे चार बच्चों को रेलवे ने कराया मुक्त
प्रयागराज, 07 दिसम्बर । रेलवे में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल ने गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बहला फुसला कर ले जा रहे चार नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। लेकिन बच्चों को ले जाने वाला कोई नहीं मिला। रेलवे ने परिजनों को सूचित कर दिया है, उनके आने पर बच्चों को सौंप दिया जायेगा।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी 12561 में चार नाबालिग बच्चे किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कंट्रोल ऑफिस प्रयागराज में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल को गाड़ी अटेंड करने का निर्देश दिया गया।
पीआरओ ने बताया कि गाड़ी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चालू किया। ट्रेन के कोच एस-3 से चारों नाबालिग बच्चों को बरामद कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतारा। इस दौरान मौके से केवल नाबालिग बच्चे मिले, उन्हें ले जाने वाला कोई व्यक्ति नहीं मिला। सभी नाबालिग बच्चों को पोस्ट पर लाकर उनसे पूछ-ताछ करने पर सभी बच्चों ने अपना नाम पता एवं परिजनों का कांटेक्ट नंबर भी बताया। बच्चों ने यह भी बताया कि वह सभी स्कूल पढ़ने गए थे स्कूल से लौटते समय एक व्यक्ति उन्हें बहला-फुसला कर कुपहा रेलवे स्टेशन ले आया। वहां से ट्रेन के माध्यम से दरभंगा ले गया एवं दरभंगा स्टेशन से इस ट्रेन पर बैठाकर ले जा रहा है। बच्चों ने बताया कि आज सुबह 6 बजे के आसपास से वह व्यक्ति कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी द्वारा बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सभी बच्चे जीआरपी पोस्ट कानपुर पर सुरक्षित हैं। नाबालिग बच्चों के परिजनों के आने के बाद सभी आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।