मिशन होप के तहत राशन किट का वितरण

मिशन होप के तहत राशन किट का वितरण

मिशन होप के तहत राशन किट का वितरण

विज्ञान फाउण्डेशन एवं रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट (RIST) द्वारा संचालित 'मिशन होप' के तहत एआज मम्फोर्डगंज में 300 अति वंचित परिवारो को राहत सामग्री (राशन किट) का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पार्षद कमलेश सिंह एवं पूर्व पार्षद शिवशेवक सिंह मौजूद रहे। ज्ञात हो कि इन दोनों संस्थाओ के संयुक्त प्रयास से जनवरी माह से ही मिशन होप चलाया जा रहा है इस मिशन का उद्देश्य कोविड-19 महामारी एवं लॉक डाउन के चलते आर्थिक रूप से अति प्रभावित 300 चिन्हित परिवारों को 6 माह तक राशन की सहायता प्रदान करना है राशन किट के साथ ही लाभार्थियों को मास्क व सैनेटरी नैपकिन भी दिया जा रहा है। इस मिशन के तहत सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी प्रदान की जा रही है  इस कार्यक्रम का संचालन इलाहाबाद व लखनऊ दो स्थानों पर किया जा रहा है आज के कार्यक्रम का संयोजन अंशु मालवीय व अनुराधा ने किया। आज के कार्यक्रम में समाजसेवी भाष्कर, सुनील निषाद, राहुल देव आजाद, सोनू , सुबोध यादव, अनन्त चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।