मौलाना आमीरुर रिज़वी साहब का जुमा पर क़ौमो मिल्लत को पैग़ाम

मौलाना आमीरुर रिज़वी साहब का जुमा पर क़ौमो मिल्लत को पैग़ाम

मौलाना आमीरुर रिज़वी साहब का जुमा पर क़ौमो मिल्लत को पैग़ाम

जैसा की हर एक शख्स जानता है की कोरोना वबा का दायरा बढ़़ता जा रहा है सभी इस इस मूज़ी मर्ज़ को लेकर परेशान व खौफज़दा हैं ऐसे मे माहे मुबारक रमज़ान मे मस्जिदों की वीरानी ज़रुर है मगर हमारा फरीज़ा है के हम घरों मे रहकर परवरदीगार ए आलम की इबादतों को अन्जाम दें।जितना मुम्किन हो सके भीड़ जमा करने से परहेज़ करें।घर मे ही इफ्तार का इन्तेज़ाम करें और दावतों से इजतेनाब करते रहें।अल्लाह ने चाहा तो आईन्दाह साल जब यह हालात ठीक हो जाएँगे तब हम फिर से बा जमात  नमाज़ अदा करेंगे और दिगर मरासिम भी अन्जाम देंगे।यह वक़्त खुद भी महफूज़ रहने का है और दूसरों को भी महफूज़ रखने का है।खुदा से दुआ है की खुदावन्दे आलम जल्द से जल्द इस वबा को हमारे दरमियान से खत्म करे और सब को सेहत व सलामती अता फरमाए।