कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने सौंपा 10—10 लाख रुपये का चेक
दिवंगत पत्रकार अरुण पांडेय व पुष्पलता शुक्ला के परिजनों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
31 जुलाई । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते कानपुर जनपद के नगर छाया व लालगंज टाइम्स की महिला पत्रकार की मौत हो गई थी। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दिवंगत दोनों पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान की।
शहर के यशोदा नगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय व लालगंज टाइम्स की महिला पत्रकार पुष्पलता शुक्ला पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे। दोनों की मौत कोरोना काल में हो गई थी। इस पर मंडलायुक्त ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन से आग्रह किया था और जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्र भी लिखा था।
प्रशासन के पत्र पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगा दी थी और शनिवार को लखनऊ में प्रदेश के सभी कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक सहायता प्रदान की। इसमें कानपुर के दोनों दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को भी सहायता मिल सकी। दिवंगत पत्रकारों के परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और शासन हर संभव मदद करेगा।