सीएसजेएमयू फाइन आर्ट विभाग ने तैयार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा, प्रबंधन करेगा भेंट
सीएसजेएमयू फाइन आर्ट विभाग ने तैयार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा, प्रबंधन करेगा भेंट
कानपुर के सीएसजेएमयू के फाइन आर्ट विभाग द्वारा फाइबर से प्रतिमा बनाने का अनोखा कारनामा किया गया है। विभागाध्यक्ष की देखरेख में यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भगवान शंकर की प्रतिमा को बनाने में महज कुछ दिनों में सफलता हासिल की गई हैं। इस प्रतिमा को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने काफी सराहा जा रहा है। प्रबंधन ने अब इन्हें बुधवार को एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय आ रही राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेंट करने का निर्णय लिया है।
आपको बताते चलें कि, प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आंगनवाली कार्यक्रम के तहत बच्चों को अन्नप्राशन समारोह में शिकरत करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री आगमन की जानकारी जब यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के निदेशक को हुई तो उन्होंने महज पांच दिनों में फाइबर की लगभग तीन फुट के आसपास की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भगवा रंग की प्रतिमा को बनाकर तैयार किया है।
यही नहीं उन्होंने सावन के चलते एक शिव जी की मूर्ति का भी निर्माण किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस फाइबर से इन प्रतिमाओं को तैयार किया गया है वह सालों-साल खराब नहीं होता है। मुख्यमंत्री की इस प्रतिमा को देखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन इतना ज्यादा उत्साहित है कि उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रतिमा बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उनको भेंट करने का निर्णय लिया है। साथ ही सावन के पर्व के चलते शिव जी की प्रतिमा को राज्यपाल महोदया को भेंट करने की तैयारी की गई है।
फाइन आर्ट विभाग के निदेशक बृजेश स्वरूप कटियार ने हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत में बताया कि फाइन आर्ट के छात्र-छात्राओं लगातार नए-नए प्रयोग किए जाते हैं। इसी क्रम में पूर्व में नमामि गंगे के तहत हुए मंथन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन कानपुर में हुआ था तब जीटी रोड से लेकर गंगा बैराज तक सड़क किनारे सभी दीवारों को अपनी कला से सुंदरीकरण कर उत्कृष्ट चित्रकारी कर प्रकृति व देश से ओत-प्रोत कलाकृतियों को उकेर कर बेहतर व सराहनीय कार्य इन्ही स्टूडेंटों द्वारा किया गया था।
बताते चलें कि, बुधवार को विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को दिन भर पूरे कार्यक्रम स्थल पर जनपद के सभी आलाधिकारियों का आवागमन लगा रहा। सभी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने और विश्व विद्यालय प्रबंधन ने मिलकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री का उड़न खटोला यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर लगभग 12:30 बजे के करीब उतरेगा। जिसको लेकर सुरक्षा आदि के पुख्ता बंदोबस्त जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए हैं।