...और सीएम योगी ने बच्चों को बिठा लिया हेलीकॉप्टर में, मोबाइल में कैद हुआ यादगार क्षण

लखनऊ लौटते समय एमपी पालीटेक्निक हैलीपैड पर बच्चों से मिले मुख्यमंत्री

...और सीएम योगी ने बच्चों को बिठा लिया हेलीकॉप्टर में, मोबाइल में कैद हुआ यादगार क्षण

गोरखपुर, 09 मार्च। नथमलपुर के आसपास के बच्चों के लिए बुधवार का दिन यादगार बन गया। बच्चों ने न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की बल्कि उनके साथ हेलीकॉप्टर की सवारी भी की। सीएम के हाथों चॉकलेट खाकर उनके चेहरों की रौनक बढ़ गयी थी। गदगद बच्चे इस वाकया को शायद जीवन पर्यंत भूल नहीं पाएंगे।

दरअसल, गोरखपुर से लखनऊ लौटते के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमपी पालीटेक्निक स्थित हैलीपैड पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहले से ही बच्चे बिठाए गए थे। बच्चों के बीच पहुंचे योगी ने पहले सभी को चॉकलेट दिया। नाम पूछकर उनके हाथों में चॉकलेट पकड़ाना बच्चों को गुदगुदा रहा था। यह प्यार और दुलार का क्षण वहां मौजूद अपने अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे। सबके चेहरे और एक अद्भुत खुशी झलक रही थी। इस क्षण बच्चों ने सीएम से बातचीत के दौरान हेलीकॉप्टर पर बैठने की इच्छा जताई। फिर क्या था, संवेदनशील सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी इस इच्छा को पूरा करने को हेलीकॉप्टर पर बैठाकर कर पूरा करने का फरमान सुना दिया। इतना ही नहीं, खुद भी उनके साथ हेलीकॉप्टर में जा बैठे। अब यह क्षण बच्चों के लिए यादगार बन गया। सीएम योगी ने बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर करवाने का मन बनाया और चक्कर लगाकर बच्चों को घुमाने को कहा, लेकिन बच्चों में अधिकांश सहम गए और हेलीकॉप्टर के स्टार्ट होते ही नीचे उतरने की जिद करने लगे। लिहाजा बच्चों को नीचे उतारना पड़ा। फिर, मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गये।

बता दें कि चुनाव प्रचार के बाद चार दिनों के गोरखपुर प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ रवाना होने के लिए बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे महाराणा प्रताप पालीटेक्निक कैंपस में स्थायी रूप से बने हैलीपैड पर पहुंचे थे। जहां पहले से ही 18-20 की संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे। जहां सुरक्षा की दृष्टि से इन्हें बिठाया गया था।