शिल्पकारों का मान बढ़ाने वाले नरेन्द्र मोदी का भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने का पूरा हो संकल्प : नंदी
शिल्पकारों का मान बढ़ाने वाले नरेन्द्र मोदी का भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने का पूरा हो संकल्प : नंदी
कानपुर, 17 सितम्बर । सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा है। आधुनिक भारत के शिल्पकारों का गौरव बढ़ाने वाले और विश्व के सबसे महान नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित यशोभूमि में सम्मान किया, उनमें से एक कानपुर का अपना भाई भी था, हमें इसका गर्व है। यह बात रविवार को भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के केशव नगर स्थित कार्यालय में प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन एवं जन सेवा समर्पण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कही।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जो भारत की पांच ट्रिलियन इकोनॉमी की बात की है, उसमें से एक ट्रिलियन का संकल्प हमारे उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश में कानपुर औद्योगिक नगरी का विशेष महत्व है। हमें उत्तर प्रदेश के इस संकल्प को पूरा करना है, जिससे भारत और मोदी जी का भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने का संकल्प पूरा हो।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया और विकसित देश था क्योंकि यहां घर घर में उत्पादन होता था और इस उत्पादन की धुरी थे हमारे विश्वकर्मा समाज के कारीगर एवं शिल्पकार बंधु। हमें फिर से भारत को विश्वगुरु बनाना है।
पूर्व मंत्री उप्र शासन बालचंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम सब भारतवासी भाग्यशाली हैं कि हमको मोदी जी जैसा विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता मिला है।
इससे पूर्व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के केशव नगर स्थित कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल एवं मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया। सबसे पहले सभी नेताओं ने भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा की फिर मोदी जी के छायाचित्र पर पंडितों द्वारा किए गए मंत्रोच्चारण के बीच तिलक किया। महिलाओं द्वारा ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाए गए। सभी ने नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।
उत्साह से भरे हुए कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता में नृत्य भी किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता भी अपने कदमों को थिरकने से रोक नहीं पाए।
इसके बाद नंदी एवं प्रकाश पाल ने जन्मदिन पर गुलगुले बनाने की कानपुर की स्थानीय परंपरा को मनाते हुए स्वयं कढ़ाई में गुलगुले तले।
इस अवसर पर श्री नंदी एवं प्रकाश पाल ने विभिन्न कलाओं जैसे बढ़ई, मोची, कुम्हार आदि के इक्कीस शिल्पकारों का सम्मान किया। फिर सभी ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण देखा, जिसमे मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों के विश्वकर्मा समाज के कई शिल्पियों का सम्मान किया तथा विश्व का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जब कानपुर के कारीगर का सम्मान हुआ तो सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। मोदी के सजीव संबोधन प्रसारण को सुनने के बाद नंदी ने सभी को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती की शुभकामनाएं दीं तथा मोदी जी के जन्मदिन की बधाई दी।