अंशिका हत्याकांड की हो सीबीआई जांच, परिजनों को मिले 50 लाख का मुआवजा : सपा

सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन

अंशिका हत्याकांड की हो सीबीआई जांच, परिजनों को मिले 50 लाख का मुआवजा : सपा

कानपुर, 09 जनवरी । रेल बाजार थाना अन्तर्गत बीते दिनों अंशिका यादव हत्याकांड हुआ था। आरोपियों ने पहले तो छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस की लापरवाही से अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। समाजवादी पार्टी अंशिका हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग करती है। इसके साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिये। यह बातें रविवार को पीड़ित परिजनों से मुलाकात के दौरान सपा नगर अध्यक्ष डा. इमरान ने कही।

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डा. इमरान की अगुवाई में रविवार को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल अंशिका यादव के परिजनों से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने परिवार वालों से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर बताया कि अंशिका हत्याकांड पर पुलिस सच्चाई को छुपा कर हत्यारों की मदद कर रही है। इस हत्याकांड में जितने हत्यारे दोषी हैं उससे कहीं ज्यादा क्षेत्रीय पुलिस भी इस हत्याकांड की दोषी है। प्रतिनिधिमंडल ने मृतका अंशिका यादव के परिवार वालों को सपा का पूरा साथ एवं हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा तथा सपा आपका हर तरह का सहयोग करेगी।



डॉक्टर इमरान ने मृतका के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या की सीबीआई जांच कराने तथा परिवार वालों को 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इसके साथ ही हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाये। इस हत्याकांड में हत्यारों का सहयोग कर रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच कराने की मांग की। कहा कि भाजपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। सरकार की शह पर हवस के भूखे भेड़िए किस बहन बेटी को अपनी हवस का शिकार बना ले कोई नहीं जानता। इस हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही के कारण अंशिका यादव के हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से बहुत दूर हैं। इस तरह की एक भी घटना का पुलिस प्रशासन खुलासा नहीं कर पा रही है। पुलिस प्रशासन सिर्फ हवा में तीर चला कर घटनाओं का खुलासा करके सरकार के सामने अपनी पीठ थपथपा कर सरकार को अपराध नियंत्रण करने का ढोंग कर सरकार से वाहवाही लूट रही है। इस दौरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई, बंटी यादव, अर्पित यादव निखिल, धीरज, सईद पहलवान आदि मौजूद रहें।