आंचल को न्याय दिलाने के लिए मायके वाले ने निकाला कैंडिल मार्च, जीटी रोड किया जाम

आंचल को न्याय दिलाने के लिए मायके वाले ने निकाला कैंडिल मार्च, जीटी रोड किया जाम

आंचल को न्याय दिलाने के लिए मायके वाले ने निकाला कैंडिल मार्च, जीटी रोड किया जाम

कानपुर, 22 नवम्बर । जनपद के अशोक नगर में रहने वाले मसाला कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में न्याय दिलाने को लेकर परिवार वालों ने कैंडिल मार्च निकाला। उन्होंने कोकाकोला चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया। इसकी सूचना लगते ही थाना नजीराबाद समेत फजलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने आरोपी सूर्यांश, सास निशा को जेल भेजने और आरोपी बुआ-फूफा को हिरासत में लिए जाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक इरफान सोलंकी समेत भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

दरअसल, जनपद के नजीराबाद क्षेत्र स्थित अशोक नगर में रहने वाले सब्जी मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की पत्नी आंचल का शव कमरे के अटैच बाथरूम में लगे पंखे के कुंडे से शुक्रवार देर रात फंदे पर लटका मिला था। इसके बाद नजीराबाद थाने में मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या के आरोप में पति-सास समेत 08 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने सूर्यांश और सास निशा खरबंदा को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि फूफा भरत ग्रोवर और बुआ मिनाक्षी और बहन निकिता कोटवानी व बहनोई पुनीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का आरोप लगाकर मृतक आंचल के पिता पवन ग्रोवर के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने कैंडिल मार्च निकाला और मानव श्रृंखला बनाकर कोकाकोला चौराहे को जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने आंचल की फोटो लेकर कहा कि बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिले और उसके सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मौके पर पहुंचे एसीपी संतोष कुमार सिंह ने परिवार के लोगों को समझाकर शांत कराया। इस दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए थे।

एसीपी का कहना

एसीपी नजीराबाद संतोष सिंह ने बताया कि आंचल के घरवालों को किसी ने गलत सूचना दी थी कि आरोपी बुआ और फूफा को छोड़ दिया गया है। इस पर उन्हें सही जानकारी दी गई, जिसके बाद वह लोग घर चले गए। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है।