कानपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू
कानपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू
कानपुर,13 मई । कड़ी सुरक्षा के बीच लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह से शुरू हो चुका है। कानपुर नगर जनपद में मिश्रिख, कानपुर नगर एवं अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए 1684 मतदान केन्द्रों एवं 3998 मतदेय स्थल बने हुए हैँ।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। मतदान शाम 6 बजे तक सम्पन्न होगा। 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 3614 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैँ।
जनपद कानपुर नगर में कुल 36 लाख 5 हजार 479 मतदाता हैं। जिनमें कुल 203 तृतीय जेंडर मतदाता, 19 लाख 28 हजार 56 पुरुष मतदाता और 16 लाख 77 हजार 2 सौ 20 महिला मतदाता हैं।
इस तरह कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 16 लाख 62 हजार 8 सौ 59 मतदाता हैं। जिसमें से 122 थर्ड जेंडर और 8 लाख 86 हजार 73 पुरुष मतदाता और 7 लाख 76 हजार 6 सौ 64 महिला मतदाता है।
इसी तरह अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 69 हजार 1 सौ 67 मतदाता है। जिसमें से 79 थर्ड जेंडर मतदाता, 10 लाख 2 हजार 2 सौ 18 पुरुष मतदाता एवं 8 लाख 66 हजार 8 सौ 79 महिला मतदाता हैं।
कानपुर नगर में 443 मतदान केन्द्र एवं 895 बूथ संवेदनशील
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानपुर नगर के कुल 443 मतदान केंद्र संवेदनशील और 895 बूथ संवेदनशील है। ऐसे केंद्रों की निगरानी क्षेत्र के पुलिस आयुक्त और अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर नगर के मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में 101 मतदान केन्द्र और 111 बूथ संवेदनशील है। इसी तरह कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र में 142 मतदान केन्द्र और 441 बूथ संवेदनशील हैं। जिसमें गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदान केन्द्र और 40 बूथ संवेदनशील हैं। इसी तरह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदान केन्द्र और 81 बूथ संवेदनशील, आर्यनगर में 42 मतदान केन्द्र और 83 बूथ, किदवई नगर में 17 मतदान केन्द्र और 126 बूथ, कानपुर कैंट में 48 मतदान केन्द्र और 111 बूथ संवेदनशील हैं।
इसी तरह अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 423 मतदान केन्द्र और 867 बूथ संवेदनशील चिन्हित किये गये हैं। इनमें विधानसभा वार में अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में 20 मतदान केन्द्र और 28 बूथ संवेदनशील है। बिठूर में 50 मतदान केन्द्र और 64 बूथ, कल्याणपुर में 37 मतदान केन्द्र और 88 बूथ, महाराजपुर में 25 मतदान केन्द्र और 67 बूथ, घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में 68 मतदान केन्द्र और 96 बूथ संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं।
46 जोनल मजिस्ट्रेट,304 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 418 माइक्रो ऑब्जर्वर्स
उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर नगर के मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर्स तैनाती की गई है। इसी तरह कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो आब्जर्वर की निगरानी में मतदान कराया जाएगा। इसी तरह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, आर्य नगर में 3 जोनल मजिस्ट्रेट,25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 37 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, किदवई नगर में 3 जोनल मजिस्ट्रेट,24 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 41 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, कानपुर कैंट में 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए है। इस तरह कानपुर नगर में कुल 20 जोनल मजिस्ट्रेट और 122 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 183 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गये हैं।
इसी क्रम में अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 141 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 165 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। जिसमें अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 20 माइक्रो ऑब्जर्वर्स, बिठूर में 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 45 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती है। कल्याणपुर में 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 35 माइक्रो ऑब्जर्वर्स , महाराजपुर में 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर्स की लगे हुए हैं। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 40 माइक्रो ऑब्जर्वर लगे हुए।