नाग देवता की पूजा को मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

नाग देवता की पूजा को मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

नाग देवता की पूजा को मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

कानपुर, 02 अगस्त। श्रावण माह में नाग पंचमी पर्व का विशेष महत्व है। नाग देवता को दूध पिलाने और पूजन का सिलसिला मंगलवार सुबह से ही जारी है। कानपुर नगर के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की कतार लगी है।
परमट में बाबा आनंदेश्वर मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर, जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर और नवाबगंज के जागेश्वर मंदिर, कल्याणपुर के भूतनाथ मंदिर जलेश्वर महादेव मंदिर सहित प्रमुख शिव मंदिरों में बाबा भोले नाथ के परम भक्त नाग देवता का पूजन करके सुख-समृद्धि आशिर्वाद मांग रहे हैं।

शहर के सिविल लाइन स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में मंगला आरती के बाद से ही मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। गर्भ ग्रह में नाग पंचमी के विशेष अवसर पर महादेव का श्रृंगार विशेष रूप से किया गया। भक्तों ने बारी-बारी भोले नाथ का जलाभिषेक कर बेलपत्र और पुष्प अर्पित की है।

नाग पंचमी के विशेष पर्व पर मंदिर में भक्तों की कतार मुख्य द्वार से होते हुए ग्रीन पार्क चौराहे तक पहुंच गई। मंगलवार भोर में जूना अखाड़ा के महंत अरुण भारती ने महादेव का श्रृंगार पूजन किया। पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है। जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ घाट में पहुंचंे भक्तों ने गंगा में स्नान करने के बाद बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया।

नाग पंचमी मंगलवार को पड़ने की वजह से श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी और दक्षिण सर बाल हनुमान जीटी रोड में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर शिव शम्भू और संकट मोचन का विधिवत पूजन अर्चन कर रहे हैं। शिव मंदिरों के बाहर नाग देवता पर दूध अर्पित कर भक्त नाग पंचमी का पर्व उत्साह पूर्वक मना रहे हैं।