दिल्ली में कोरोना के 22,751 नए मामले, 17 की मौत

दिल्ली में कोरोना के 22,751 नए मामले, 17 की मौत

दिल्ली में कोरोना के 22,751 नए मामले, 17 की मौत

नई दिल्ली, 09 जनवरी । राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 22751 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 23.53 प्रतिशत रही है और 17 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वर्तमान में कोविड के 60733 सक्रिय मामले हैं। संक्रमित मरीजों में से 35,714 लोग घर में ही पृथकवास पर हैं। कोविड केयर सेंटर में 627 और कोविड हेल्थकेयर सेंटर में 23 लोग भर्ती हैं। अस्पतालों में 1618 मरीज भर्ती हैं।

शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20181 मामले आए थे। आज का आंकड़ा कल से 12 प्रतिशत अधिक है।

इसी बीज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि सावधानी इलाज से बेहतर है। जब आप बाहर जाएं तो अपने चेहरे पर मास्क लगा लें। यह एक तरह का लॉकडाउन है, जिसका आपको सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग और सभी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें। घर में रहना। सुरक्षित रहें।