श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों में जूट का जूता वितरित

ठंड में नंगे पाव ड्यूटी में हो रही थी परेशानी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों में जूट का जूता वितरित

वाराणसी,09 जनवरी (हि.स.)। भीषण ठंड और गलन को देख रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों,सेवादारों और सफाई कर्मियों में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जूट का जूता वितरित किया। इससे बाबा के गर्भगृह में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों, सीआरपीएफ के जवानों के साथ सेवादारों और सफाई कर्मियों को कार्य करने में आसानी रहेगी।



इस संबंध में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि भव्य काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे है। मंदिर के मुख्य परिसर के अंदर जूता चप्पल पहन कर आने पर रोक लगाया गया है। मुख्य मंदिर परिसर में सुरक्षा कर्मियों को देर तक ड्यूटी में नंगे पाव रहना पड़ता है। ठंड में उनकी परेशानियों को देख उन्हें खड़ाउ देने की चर्चा के साथ योजना बन रही थी। जब विभिन्न श्रोतों से इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हुई तो उन्होंने स्वयं इसे संज्ञान लेकर जवानों के लिए जूट के जूते का इंतजाम किया। उन्हीं जूतों को आज जवानों में वितरण किया गया है। इससे मंदिर में साफ-सफाई तो रहेगी ही जवानों को भी कर्तव्य निर्वहन में आसानी रहेगी।

बताते चलें, मंदिर परिसर में धार्मिक मान्यता और साफ-सफाई के लिए जूता-चप्पल पहनकर जाने पर रोक है। इससे मंदिर के अंदर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सर्द मौसम में परेशानी हो रही थी। अब वे जूट का जूता पहन कर कर्तव्य का निर्वहन कर सकेंगे। परिसर में नंगे पाव आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर में चारों ओर मैट बिछाया गया है।