प्रयागराज: खाद की कालाबाजारी करने वाले 15 दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त

बाहर खाद की आपूर्ति करने से आई खाद की कमी

प्रयागराज, 28 मई । जनपद में खाद की कमी को देखते हुए निरंतर निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। यमुनापार क्षेत्र के अधिकांश ऐसे दुकानदार हैं जो खाद की आपूर्ति दूसरी जगह कर रहे हैं, जिसके कारण खाद की किल्लत हो रही है। अभी तक कुल 15 दुकानों के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं।



यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से भेंट के दौरान बतायी। बताया कि जनपद में खाद आपूर्ति में गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है।



बताया कि अधिकतर दुकानदार मध्य प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण खाद वहां दे देते हैं और क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं मिल पाती। खाद की खपत के अलावा लगभग पांच प्रतिशत अधिक खाद दी जाती है। लेकिन कई किसानों की शिकायत रहती है कि खाद उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि शंकरगढ़ और नारी बारी में सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। यहां से मध्य प्रदेश की सीमा सटी हुई है। लोग खाद लेकर आराम से निकल जाते हैं। पुलिस भी चुपचाप जाने देती है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।



जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी तक 15 दुकानों में 13 प्राइवेट एवं दो को-आपरेटिव की दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया गया है। बताया कि अब ऐसे दुकानदारों पर निगरानी रखी जा रही है। दुकानदारों को सचेत करते हुए कहा है कि अपना स्टॉक का लेखा-जोखा सही रखें, निर्धारित मूल्य से अधिक न लें, खाद बाहर आपूर्ति न हो, कालाबाजारी ना करें। इन प्राविधानों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अंत में उन्होंने नम्बर जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी किसान भाई को परेशानी हो तो वह कार्यालय के समय 0532-2977888 पर सम्पर्क कर सीधे बता सकते हैं।