शेयर बाजार में गुरुवार को शाम 6.15 बजे होगी दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग

शेयर बाजार में गुरुवार को शाम 6.15 बजे होगी दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग

शेयर बाजार में गुरुवार को शाम 6.15 बजे होगी दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग

नई दिल्ली, 03 नवंबर । धनतेरस और छोटी दिवाली के दिन नुकसान में कारोबार करने के बाद अब सबकी नजर दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग पर टिक गई है। शेयर बाजार का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन गुरुवार को शाम 6:15 बजे से शुरू होकर 7:15 बजे खत्म होगा। इस दौरान निवेशक प्रतीकात्मक तौर पर शेयरों की खरीद बिक्री करेंगे।

आपको बता दें कि मुहूर्त ट्रेडिंग हर साल दिवाली के दिन 1 घंटे के लिए होने वाली प्रतीकात्मक कारोबारी परंपरा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 1957 में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 1992 से कर दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। भारतीय पंचांग में बताए गए कारोबारी समय के हिसाब से दिवाली के दिन ट्रेडिंग की स्पेशल विंडो ओपन की जाती है। कारोबारी जगत में इसे नए संवत की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में होने वाले फायदे से पूरे साल समृद्धि बनी रहती है और धन का आगमन होते रहता है।

दिवाली के दिन होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सामान्य दिनों में होने वाले कारोबार के विपरीत सिर्फ 1 घंटे का प्रतीकात्मक कारोबार होता है। इस दौरान निवेशक प्रतीकात्मक रूप से शेयरों की खरीद या बिक्री करते हैं। इस दौरान नॉर्मल ट्रेडिंग के पहले एक ब्लॉक डील सेशन या प्री ओपन सेशन होता है, जिसमें बडे सौदे किए जाते हैं, जबकि नॉर्मल ट्रेडिंग के बाद में एक क्लोजिंग सेशन होता है।
इस साल शाम 6 बजे से लेकर 6:15 बजे तक प्री ओपन सेशन होगा। इसके बाद शाम 6:15 बजे से लेकर 7:15 बजे तक नॉर्मल ट्रेडिंग सेशन चलेगा। इस दौरान सामान्य निवेशक दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग करेंगे। वहीं शाम 7:25 बजे से लेकर 7:35 बजे तक क्लोजिंग सेशन रहेगा। इसी तरह फ्यूचर एंड ऑप्शन, सीडीएस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी।