किसानों ने जारी किया नया पोस्टर, 'एमएसपी नहीं, आंदोलन वहीं'
किसानों ने जारी किया नया पोस्टर, 'एमएसपी नहीं, आंदोलन वहीं'
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापसी का ऐलान करने के बाद भी किसानों को संतोष नहीं है। अब किसानों ने नया नारा देते हुए कहा है कि आंदोलन वापस नहीं होगा। किसानों ने नारा दिया है कि ‘एमएसपी’ नहीं, आंदोलन वहीं। इससे पहले किसानों ने करीब एक साल तक नारा दिया था कि जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं। वहीं, सोमवार को किसानों गाजीपुर बॉर्डर पर लगे हुए बैरिकेड के पास नए स्लोगन को लेकर नारेबाजी की।
वहीं ऐसे में दिल्ली पुलिस की चिंता फिर से बढ़ गई है। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक एमएसपी पर गारंटी के रूप में कानून नहीं बनेगा तब तक घर वापसी नहीं होगी। इसी बात से जुड़ा हुआ पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। किसान गाजीपुर बॉर्डर पर इसी पोस्टर के साथ अब आंदोलन को नया रूप देने के लिए इक्कट्ठे हो रहे है। वहीं, कई किसान पोस्टर को लेकर गाजीपुर बॉर्डर के निचले हिस्से वाले बैरिकेड के पास बैठे हुए हैं।