ज्वाला देवी में तीन दिवसीय स्वदेशी कार्यशाला का समापन

ज्वाला देवी में तीन दिवसीय स्वदेशी कार्यशाला का समापन

ज्वाला देवी में तीन दिवसीय स्वदेशी कार्यशाला का समापन

प्रयागराज, 03 नवम्बर। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी में बुधवार को तीन दिवसीय स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जागृत करने वाले कार्यशाला का समापन हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने बताया कि इस कार्यशाला द्वारा स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जागृत करने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों ने स्व निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। जिसके तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पारुल, सुहानी, खुशी, इंद्राणी, तृषा तथा प्राइमरी वर्ग के सभी भैया एवं बहनों ने भी बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अभिभावकों ने इस कार्यशाला का अवलोकन किया और बच्चों के प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि हमें चीन के बने सामानों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना होगा। तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फार वोकल की जो संकल्पना है, वह सफल हो सकेगी। इसलिए हमें बढ़-चढ़ कर स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना होगा।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष शरद गुप्ता एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्यों ने बच्चों के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका रोली मालवीय, पायल जायसवाल, अनीता त्रिपाठी, बेबिका राय, विजय सिंह, सरोज सिंह आदि सहयोगी अध्यापक अध्यापिका, अभिभावक, छात्र एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।